मोदी ने इस तरह जीता ओबामा का दिल...

रविवार, 25 जनवरी 2015 (15:32 IST)
नई दिल्ली। देश के 65 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे को प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर दिल जीत लिया।
 
भारत की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर आए ओबामा का विमान सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर एयरफोर्स स्टेशन पालम पर पहुंचा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकाल तोड़कर खुद पालम हवाई अड्डे पर ओबामा की अगवानी की। 
 
ओबामा ने विमान से उतरते ही मोदी से हाथ मिलाया और उनसे गले मिले। ओबामा ने मोदी से कुछ देर तक बातचीत भी की। इसके बाद मोदी ने वहां मौजूद केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और विदेश सचिव सुजाता सिंह से ओबामा का परिचय कराया। इस मौके पर भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा भी मौजूद थे।
 
मोदी ओबामा को उनकी विशेष कार द बीस्ट तक लेकर गए और दोनों नेताओं एवं मिशेल ओबामा ने हाथ हिलाकर तस्वीरें भी खिंचाई। ओबामा इसके बाद सीधे होटल आईटीसी मौर्या के लिए रवाना हो गए। 

बाद में हैदराबाद हाउस के लॉन में जब मोदी और ओबामा अकेले में बात कर रहे थे तो मोदी ने अपने हाथों से ओबामा को चाय बनाकर पिलाई। 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें