नरसिंह यादव के समर्थन में लोग सड़कों पर : अंतरराष्ट्रीय पहलवान नरसिंह यादव को गहरी साजिश का शिकार करार देते हुए न्याय की मांग को लेकर उनके पैतृक जिले एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। यादव के समर्थन में आज हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्रों ने धरना दिया, जबकि उनके गांव नीम मुरेरी एवं आसपास के लोग शाम को मशाल जुलूस निकाल निकालेंगे। पहलवान नरसिंह यादव के पिता पंचम यादव एवं मां भुलन देवी ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से इंसाफ मिलने तक हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनका कहना है कि नरसिंह किसी तरह का नशीला पदार्थ नहीं लेता है। उसे रियो ओलंपिक में जाने से रोकने के लिए गहरी साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से की जानी चाहिए।