इंद्रयुद्ध और श्रीहन के बनाए आर्ट वर्क की थीम लिविंग एंड वर्किंग इन स्पेस है। थेमुकिलिमन की थीम स्पेस फूड है। कैंलेडर के लिए नासा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'जिन आर्ट वर्क को इस कैलेंडर में शामिल किया गया है वेसभी किसी न किसी अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े मामले को बताते हैं। स्पेस स्टेशन में रह रहे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की जिंदगी, काम आदि को बच्चों ने काफी अच्छी तरह से समझा।'
नासा के मुताबिक 'बच्चों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर उत्सुकता जगाने के लिए इस आर्ट वर्क का आयोजन किया गया। भविष्य के अंतरिक्ष वैज्ञानिक, इंजीनियर, वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने की यह हमारी कोशिश थी। हम उन सभी बच्चों के आर्ट वर्क की सराहना करते हैं जो इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।