एक निजी कंपनी ने एक ऐसी 'कूल' जैकेट तैयार की है, जो करीब 6 घंटे तक जवानों के शरीर और सिर को ठंडा रख सकेगी। वर्तमान में शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में ऐसी 10 जैकेटों का परीक्षण किया जा रहा है। पिछले 2-3 दिन से चल रहे परीक्षण में शुरुआती तौर पर ये जैकेट कारगर साबित हो रही हैं। बीएसएफ की एक कमेटी इन परीक्षणों की निगरानी कर रही है।
जैकेटों में आगे-पीछे 12 पॉकेट हैं। इनमें 'फेज चेंज मैटीरियल' (पीसीएम) रसायन के पैकेट रखे जाते हैं। ये पीसीएम के पैकेट जवानों के शरीर को करीब 6 घंटे तक ठंडा रखने में सहायक होते हैं। इसके बाद इन पीसीएम को वापस डीप फ्रिज में रिचार्ज के लिए रखना होता है। रिचार्ज के बाद इन्हें वापस इस्तेमाल किया जा सकता है।
सीमा सुरक्षाबल राजस्थान फ्रंटियर के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने रविवार को बताया कि कूल वेस्ट जैकेट का परीक्षण जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र से लगते अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में ड्यून्स के इलाके में करीब 50 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच जवानों पर किया जा रहा है। जिले की 12 बीएसएफ सीमा चौकियों में 'कूल वेस्ट जैकेट' का परीक्षण चल रहा है।