नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा इंडिगो एयरलाइंस के छह पायलटों के खिलाफ विमान के कॉकपिट में परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीर खिंचवाने की जांच के आदेश के बीच ही इस बजट विमानन कंपनी के चार और पायलट जांच के घेरे में आ गए हैं। नियामक ने इन चार पायलटों द्वारा विमान में शराब की बोतल के साथ तस्वीरें खींचने की जांच शुरू की है।
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, 'यह बात सामने आई है कि ये चारों पायलट अक्टूबर, 2013 में नियमित यात्री के रूप में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने सीलबंद शराब की बोतल के साथ तस्वीर खिंचवाई थी। संबंधित विभाग द्वारा इस मामले की गहन आंतरिक जांच की जा रही है।'