उन्होंने कहा कि कालेधन का सबसे बडा स्रोत मॉरीशस रूट को माना जाता है और उनकी सरकार ने इस पर भी काबू पाने के उपाय किए हैं। इसी के तहत मॉरीशस के साथ हुई संधि संशोधित की गई है और अब चरणबद्ध तरीके से नई संधि लागू की जा रही है। इसके बाद इस रूट से कालेधन का सृजन असंभव हो जाएगा।