#WebViral क्या है मोदी का कपिल शर्मा को जवाब...

सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (20:41 IST)
हाल ही में बृहन्मुंबई नगर पालिका पर कॉमेडियन कपिल शर्मा यह कहकर सुर्खियों में आ गए थे कि बीएमसी के एक अधिकारी ने उनसे ऑफिस निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी कटाक्ष किया था कि कहां हैं अच्छे दिन? उन्होंने मोदी से जवाब भी मांगा था। 
दरअसल, मोदी ने तो कपिल की बात का जवाब बहुत पहले ही दे दिया था, तब शायद कपिल के दिमाग में यह सवाल रहा भी नहीं होगा। बहुत पहले मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि किसी पंचायत, नगर पंचायत, जिला परिषद, नगर पालिका, महानगर पालिका या फिर किसी राज्य के लिए क्या प्रधानमंत्री से जवाब मांगा जाना चाहिए? क्या इसके पीएम को जवाबदेह होना चाहिए? उन्होंने कहा कि इस तरह की बात पॉलिटिकली ठीक हो सकती है, टीआरपी के लिए भी शायद ठीक होगी। प्रधानमंत्री को तकलीफ हो यह भी बुरी चीज नहीं है, लोकतंत्र में होना भी चाहिए। मेरे जैसे प्रधानमंत्री को तो और ज्यादा तकलीफ होना चाहिए। लेकिन, इस तरह की बात उचित नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रवृत्ति से गवर्नेंस को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचता है। इसका दुष्परिणाम यह होता है कि पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका अपनी जिम्मेदारी फील ही नहीं करते। प्रधानमंत्री की इसी बात को जोड़कर एक वीडियो तैयार किया गया है, जिसे कपिल शर्मा के कटाक्ष से जोड़कर देखा जा रहा है। इसे प्रधानमंत्री का जवाब भी बताया जा रहा है, जबकि हकीकत में ऐसा है नहीं और होना भी नहीं चाहिए क्योंकि यह आवश्यक नहीं कि प्रधानमंत्री हर छोटी मोटी चीज का स्पष्टीकरण दें। इस वीडियो का शीर्षक है 'प्रधानमंत्री का कपिल शर्मा को जवाब'। इस वीडियो करीब 27 लाख बार देखा जा चुका है। 
 
दरअसल, इस वीडियो के माध्यम से कपिल शर्मा पर निशाना साधा गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि कपिल शर्मा ने एक बार भी इस रिश्वत प्रकरण की शिकायत बीएमसी में नहीं की। इतना ही नहीं स्वयं मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी एक ट्‍वीट में उनसे जानकारी मांगी थी।  

वेबदुनिया पर पढ़ें