राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आहत, कहा भगवान के लिए संसद चलने दें...

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (18:31 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर सत्तापक्ष तथा विपक्ष के गतिरोध के कारण संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक कोई कामकाज नहीं होने से आहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को सांसदों से कहा कि वे कामकाज में बाधा न डालें और निर्वाचित प्रतिनिधियों के तौर पर अपने कर्तव्यों का पालन करें। 
मुखर्जी ने गुरुवार को यहां 'रक्षा संपदा दिवस' पर 'लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुधार' विषय पर अपने व्याख्यान में संसद में लगातार जारी गतिरोध गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने सांसदों से कहा कि भगवान के लिए आप अपना काम करें। आपका काम संसद में विधायी काम करना है। संसद में कामकाज में बाधा डालना स्वीकार्य नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि लोग सांसदों को देश के लिए काम करने के उद्देश्य से संसद में भेजते हैं, हंगामे और शोर-शराबे के लिए नहीं। यह चिंता का विषय है कि संसद में कामकाज में बाधा डालना 'परंपरा' बन गई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें