सफल प्रक्षेपण पर इसरो को दी बधाई : श्रीमती महाजन ने अत्याधुनिक मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 और सात अन्य उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इसके सफल प्रक्षेपण से मौसम के पूर्वानुमान, चक्रवाती तूफान का पता लगाने और ट्रैकिंग सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
महाजन ने अपने संदेश में कहा कि इसरो ने पीएसएलवी के जरिए उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के साथ एक बार फिर हम सबको गौरवान्वित किया है। इससे मौसम के पूर्वानुमान, चक्रवाती तूफान का पता लगाने और ट्रैकिंग सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर भी खुशी हुई है कि इसरो के रॉकेट की सहायता से अन्य उपग्रहों के साथ-साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई द्वारा निर्मित 'प्रथम' और पीईएस विश्वविद्यालय, बेंगलुरु द्वारा निर्मित पीसैट भी भेजे गए जो उपग्रह जगत में भारत की बढ़ती हुई साख का प्रतीक हैं।