सुषमा स्वराज 'विश्व मंच की रणरागिणी' : सुमित्रा महाजन

मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (00:13 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के आज के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्हें 'विश्व मंच की रणरागिणी' बताते हुए कहा कि उन्होंने विकास के मुद्दों पर मृदुता से भारत की बात रखी। 
श्रीमती महाजन ने कहा कि देश की विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर बेहद स्पष्ट और कठोर संदेश दिया। श्रीमती महाजन ने इस संदर्भ में एक संस्कृत श्लोक 'वज्रादपि कठोराणि मृदुनि कुसुमादपि' का विशेष तौर पर उल्लेख किया।
 
सफल प्रक्षेपण पर इसरो को दी बधाई : श्रीमती महाजन ने अत्याधुनिक मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 और सात अन्य उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इसके सफल प्रक्षेपण से मौसम के पूर्वानुमान, चक्रवाती तूफान का पता लगाने और ट्रैकिंग सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
 
महाजन ने अपने संदेश में कहा कि इसरो ने पीएसएलवी के जरिए उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के साथ एक बार फिर हम सबको गौरवान्वित किया है। इससे मौसम के पूर्वानुमान, चक्रवाती तूफान का पता लगाने और ट्रैकिंग सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
 
उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर भी खुशी हुई है कि इसरो के रॉकेट की सहायता से अन्य उपग्रहों के साथ-साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई द्वारा निर्मित 'प्रथम' और पीईएस विश्वविद्यालय, बेंगलुरु द्वारा निर्मित पीसैट भी भेजे गए जो उपग्रह जगत में भारत की बढ़ती हुई साख का प्रतीक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें