भारत बंद : उपद्रवियों से बचने के लिए कोलकाता में बस ड्राइवरों ने पहने हेलमेट

बुधवार, 9 जनवरी 2019 (10:41 IST)
कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता सुजन चक्रवर्ती सहित अन्य कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे न्यूनतम पारिश्रमिक तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा ले रहे थे।

Visuals from Kolkata-Jadavpur bus stand in Kolkata: State govt directs bus drivers to wear helmet while driving, in view of nationwide strike called by Central Trade Unions demanding minimum wages, social security schemes & against privatisation of public&govt sector. #WestBengal pic.twitter.com/Hsw0tCxhtp

— ANI (@ANI) January 9, 2019
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान झिकिरा-हावड़ा रूट के शानपुर मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने एक बस पर पत्थर फेंके, जिससे दो विद्यार्थी ज़ख्मी हो गए।

राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार ने बस ड्राइवरों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के निर्देश दिए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी