रूस सस्पेंड : इस बीच, काउंसिल ऑफ यूरोप ने रूस काउंसिल की सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है। हालांकि रूस के विदेश मंत्री रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि रूस पड़ोसी देश यूक्रेन पर 'कब्जा' नहीं करना चाहता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आह्वान पर यूक्रेन की सेना के हथियार डालने के बाद मास्को यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है।
वहीं, ब्रिटेन के रक्षामंत्री ने कहा नाटो देशों को युद्ध में शामिल नहीं होना चाहिए। इस बीच, पिछले 48 घंटों में यूक्रेन के 50 हजार लोगों ने देश छोड़ दिया। दूसरी ओर, यूएनएससी में रूस के मुद्दे पर वोटिंग होगी।