Weather update : हिमाचल में कुदरत की मार, बारिश के साथ गिरे ओले

Webdunia
बुधवार, 3 जून 2020 (17:01 IST)
एक तरह जहां मुंबई में निसर्ग तूफान ने तबाही मचाई, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में मौसम की दोहरी मार पड़ी। यहां 3 दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शिमला में बुधवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। दोपहर बाद राजधानी में बारिश शुरू हुई और इस दौरान जमकर ओलावृष्टि भी हुई।

हालांकि इस बारिश से गर्मी की मार झेल रहे पहाड़वासियों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन इससे शिमला के ऊपरी इलाकों में सेब की फसल को नुकसान की आशंका है।

मौसम विभाग ने 4 से 6 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश और तूफान आ‍शंका व्यक्त की है। 5 और 6 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे पूर्व मंगलवार को शिमला में हल्की बारिश हुई थी।

हालांकि कुफरी में 11 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। शिमला में इस सीजम में पारा 28 डिग्री तक जा पहुंचा था। मैदानी जिले ऊना में तापमान 43 डिग्री पार कर गया था, लेकिन बीते एक सप्ताह से प्रदेश में गर्मी से राहत है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख