Cyclone Nisarga : रत्नागिरि तट के पास से 10 नाविकों को बचाया गया

बुधवार, 3 जून 2020 (16:28 IST)
मुंबई। चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण महाराष्ट्र में रत्नागिरि के तट के पास फंसे हुए एक पोत से बुधवार को कम से कम 10 नाविकों को बचाकर निकाला गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र से यह तूफान गुजरात की ओर बढ़ गया है।
 
अधिकारी ने कहा कि पोत को रत्नागिरी के मिरया बंदर क्षेत्र से देखा गया और उसे तट पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि ज्वार भाटे और भारी बारिश के कारण पोत मिरकवाड़ा के तट के पास चला गया था, जहां से नाविकों को सुरक्षित बचा लिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी