नई दिल्ली। दिग्गज कांग्रेस नेताओं में शुमार रहे भारत के पूर्व विदेशमंत्री नटवर सिंह ने भारत के विभाजन का समर्थन किया है।
नटवर ने कहा कि यदि भारत का विभाजन नहीं हुआ तो मुस्लिम लीग कांग्रेस सरकार को कार्य नहीं करने देती। इसलिए मैं भारत-पाक विभाजन का समर्थक हूं।
पूर्व विदेशमंत्री के इस बयान पर लोग कटाक्ष करने से नहीं चूके। अक्षय कश्यप ने लिखा- नटवर भाई के हिसाब से दिल्ली को एक देश घोषित कर देना चाहिए। क्योंकि केजरीवाल को मोदी काम तो करने देते नहीं।
इसी तरह नितिन शर्मा ने लिखा- अंदरूनी तौर पर हर कांग्रेसी जानता है कि देश के लिए भाजपा का कदम कितना सही है। राइट टॉक नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- मैं नटवर सिंह से पूरी तरह सहमत हूं। एक अन्य ने लिखा कि यह आपकी पार्टी की समस्या थी। एक अन्य ने लिखा कि पार्टी चलाने के लिए और अपने फायदे के लिए हुआ था विभाजन।
फोटो सौजन्य : एएनआई टि्वटर