नवजोत सिद्धू को 1 साल की कैद, 1988 में सिद्धू के मुक्का मारने से बुजुर्ग की हुई थी मौत

गुरुवार, 19 मई 2022 (14:11 IST)
नई दिल्ली। राजनीतिक मुश्किलों से जूझ रहे नवजोत सिंह सिद्धू को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज मामले में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के नेता को एक साल की सजा सुनाई है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने अपना पुराना फैसला बदलते हुए सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई है। पहले उन पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। 
 
1988 का है मामला : 1988 में पटियाला में पार्किंग को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का झगड़ा हुआ था। उसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इस मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया था। इस फैसले से असंतुष्ट पीड़ित परिवार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सिद्धू की सजा बढ़ाने की अपील की थी। 
 
सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में दलील दी थी कि यह 34 साल पुराना मामला है। इसमें दोषसिद्धि पर रोक सुप्रीम कोर्ट ने ही लगाई थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत विस्तृत आदेश भी पारित किया था, लिहाजा अब उसे चुनौती देने का कोई मतलब नहीं है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी