राणा ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है। राणा ने दावा किया कि संसद में सचिन वाजे का मुद्दा उठाए जाने के बाद शिवसेना सांसद ने उनसे कहा कि तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे। हालांकि अरविंद सावंत ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को झूठा बताया है। सोमवार को ही संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र से जुड़े इस केस को लेकर जमकर बहस हुई।