एक और बीएसएफ जवान का वीडियो, अधिकारियों पर भ्रष्टाचार, तानाशाही का आरोप

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (18:00 IST)
भुज। बीएसएफ में जवानों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता का सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले जवान तेजबहादुर यादव के मामले को लेकर अब भी जारी खींचतान के बीच गुजरात के कच्छ जिले में बीएसएफ के एक अन्य जवान ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो और ऑडियो क्लिप पोस्ट कर अपने अधिकारियों की कथित तानाशाही और भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा किया है।
 
गांधीधाम में तैनात जवान नवरत्न चौधरी ने पिछले माह एक वीडियो पोस्ट कर बीएसएफ अधिकारियों की ओर से शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में शराब बेचने और अन्य भ्रष्ट कार्यों में संलिप्त होने का दावा किया था। बीएसएफ ने इस मामले की जांच की बात कही थी।
 
इसके बाद उसने एक अन्य वीडियो पोस्ट कर अधिकारियों पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने तथा उसे धमकी देने और गैर जरूरी काम कराने का आरोप लगाया है। उसने दावा किया है कि अपने अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर उसके ही विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। उसने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ अपनी बातचीत की एक आडियो क्लिप भी फेसबुक पर पोस्ट की है। बीएसएफ पूरे मामले की जांच कर रही है।


(वीडियो : सोशल मीडिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें