नौसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट
रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (15:33 IST)
पणजी। नौसेना का एक मिग-29 विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के अनुसार विमान में सवार ट्रेनिंग पायलट बाल-बाल बच गया। खबरों के अनुसार सुबह करीब 10.30 बजे यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
भारतीय नौसेना के एक बयान के मुताबिक सुबह करीब 10.30 बजे एक ट्रेनिंग पायलट सवार मिग-29 विमान गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नेवी का मिग-29 विमान रूटीन ट्रेनिंग सेशन के लिए रवाना हुआ था। उड़ान के कुछ ही समय बाद ही विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल के संपर्क कर इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई।
इसी बीच विमान क्रैश हो गया। हादसे से पहले इसमें सवार पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं।