नक्सलियों पर तीन राज्य मिलकर कसेंगे शिकंजा

बुधवार, 21 जून 2017 (15:41 IST)
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के के पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा हुई।
 
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान डीएम अवस्थी ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने आवश्यक निर्देश देते हुए रणनीति पर चर्चा की। बैठक में मध्यप्रदेश के मंडला, बालाघाट, महाराष्ट्र के गोंदिया, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव एवं कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षकों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के नक्सल एडीजी संजीवसिंह, महाराष्ट्र के एडीजी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौलूद रहे।
 
सभी की उपस्थिति में तय किया गया कि नक्सल विरोधी अभियान को सफल करने के लिए तीनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों व प्रदेश से सतत समन्वय बनाकर नए क्षेत्र में अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने सुरक्षा सलाहकार के हवाले से बताया कि नक्सलवाद से निपटने के लिए चलाए जाने वाले अभियान में सुरक्षा बलों की कमी नहीं रहेगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें