जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में 24 अप्रैल को हुए नक्सली हमले के पांच आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। पकड़े गए नक्सलियों पर सरपंच की हत्या और सीआरपीएफ जवानों पर हमले में शामिल होने समेत कई आरोप हैं।
सुरक्षाबलों ने चिंतलनार थाना क्षेत्र से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए नक्सलियों पर बुर्कापाल के पूर्व सरपंच माड़वी दुला की हत्या और 24 अप्रैल को सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले में शामिल होने समेत कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है।
भेज्जी पुलिस ने एक स्थाई वारंटी नक्सली को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली मुचाकी हिरमा नवंबर 2002 में इंजरम के पास पोकलेन में आगजनी की वारदात को अंजाम देने का आरोपी है।
बस्तर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि सभी गिरफ्तार नक्सली इसी साल 7 मार्च को बुरकापाल के पूर्व सरपंच माड़वी दुला की हत्या करने और 24 अप्रैल को सीआरपीएफ जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला कर हथियार लूटने समेत कई अन्य वारदातों में शामिल रहे हैं। (वार्ता)