'नक्सली गतिविधियों' पर लोकसभा में उठी कड़े फैसले की मांग

मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (19:55 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को भाजपा के एक सदस्य ने बिहार में नक्सलियों की गतिविधि पर लगाम लगाने में राज्य सरकार की रुचि नहीं होने का आरोप लगाते हुए केंद्र से इस संबंध में कड़े निर्णय करने की मांग की।
शून्यकाल के दौरान औरंगाबाद से भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने सोमवार को गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दस जवानों के मारे जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि इस तरह की घटनाओं को केवल कानून व्यवस्था का विषय बनाकर राज्यों पर नहीं छोड़ना चाहिए।
 
उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य में नक्सलियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, ऐसा लगता है कि बिहार सरकार की नक्सल समस्या के निदान में रुचि नहीं है। सिंह ने कहा कि नक्सलियों की गतिविधियों की वजह से विकास की योजनाएं रुकी हुई हैं और देश की आंतरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस संबंध में राज्य सरकार पर दबाव बनाए और कड़े निर्णय लिए जाएं।
 
भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को देरी से वेतन मिलने का विषय उठाते हुए कहा कि इस मद के तहत केंद्र सरकार 75 प्रतिशत राशि देती है, लेकिन राज्य को उसका भुगतान हर महीने किए जाने की वजह से शिक्षकों की पगार मिलने में कई दिन की देरी हो जाती है। उन्होंने मांग की कि राज्यों को केंद्र का हिस्सा अगर वार्षिक या छमाही मिल जाए तो शिक्षकों को समय पर वेतन दिया जा सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें