इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, दिल्‍ली स्‍पेशल टीम ने पकड़ी 2500 करोड़ की ड्रग, चार लोग धराए

शनिवार, 10 जुलाई 2021 (16:47 IST)
नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शुक्रवार को 350 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इस हेरोइन का मूल्य करीब 2500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसके साथ ही स्पेशल सेल ने एक इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से तीन हरियाणा के रहने वाले हैं।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की तरफ से यह अब तक पकड़े गए ड्रग के सबसे बड़े जखीरे में से एक है। इसके साथ ही पुलिस ने ड्रग के धंधे से जुड़े सबसे बड़े सिंडिकेट में से एक का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस इस मामले में नारको-टेररिज्म एंगल से भी जांच कर रही है। इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पिछले महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। एनसीबी ने पुलिस ने आठ लोगों को 22 लाख साइकोट्रॉपिक टेबलेट और कम से कम 245 किलो इसी तरह के ड्रग भी जब्त किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी