NCB अधिकारी समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे, कहा- कुछ काम है...

Webdunia
सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (22:16 IST)
नई दिल्ली। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री के साथ जारी विवाद के बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उन्हें दिल्ली तलब किया है। 
ALSO READ: समीर वानखेड़े का पलटवार, कहा- मुस्लिम मां और हिन्दू पिता की संतान हूं...
आर्यन ड्रग्स केस से जुड़े मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी सोमवार शाम दिल्ली पहुंचे। एनसीबी की ओर से तलब किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने मीडिया से कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वे कुछ काम से दिल्ली आए हैं। बताया जा रहा है कि समीर ने यह भी कहा है कि वे जल्द ही क्रूज ड्रग्स मामले में नया अपडेट लेकर सामने आएंगे। ALSO READ: मुश्किल में समीर वानखेड़े! लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अब NCB करेगी अपने अधिकारी की जांच
आरोपों से बढ़ी मुश्किलें : दूसरी ओर, ड्रग्स मामले से जुड़े गवाह प्रभाकर सेल के रिश्वत के आरोपों के बाद वानखेड़े की मुश्किल बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि सेल के आरोपों के बाद एनसीबी ने वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। और संभवत: वह इसी सिलसिले में दिल्ली पहुंचे हैं।  
ALSO READ: Aryan Khan Drugs Case : कोर्ट के सामने पेश हुए NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, बोले- मुझे धमकी दी जा रही है, मेरी बहन और मां को बनाया जा रहा है निशाना
आरोप-प्रत्यारोपों के बीच समीर वानखेड़े ने भी कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि उन्हें डराया जा रहा है। समीर ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी कुछ गलत नहीं किया, वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख