मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर रविवार शाम हुए हमले के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई के गोरेगांव इलाके में हुए इस हमले में दो अधिकारी जख्मी हुए थे। माना जा रहा है यह हमला ड्रग कारोबार से जुड़े लोगों ने किया था। इसी सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सुशांत मामला सामने आने के बाद एनसीबी लगातार मुंबई में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। रिया चक्रवर्ती को इसके चलते कुछ समय हवालात में रहना पड़ा था, वहीं दीपिका पादुकोण, सारा अली खान आदि से भी पूछताछ की गई थी।