'फानी' के कारण NEET की परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

शनिवार, 4 मई 2019 (21:55 IST)
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान 'फानी' के कारण हुई तबाही के चलते मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) ओडिशा में स्थगित कर दी गई है।
 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा के सचिव आर. सुब्रहमण्यम ने शनिवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करती है। ओडिशा में नीट की परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।
 
गौरतलब है कि तूफान के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा भी भुवनेश्वर केंद्र पर नहीं होगी और इस परीक्षा को बाद में किसी और दिन कराया जाएगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी