NEET UG 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित

सोमवार, 1 नवंबर 2021 (20:06 IST)
नई दिल्ली। एनटीए (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET UG 2021) का परिणाम घोषित कर दिया है। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए नीट यूजी परिणाम जारी करने के लिए अनुमति दी थी।
 
उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा पहले 1 अगस्त को होनी थी, लेकिन कोरोना (Coronavirus) के कारण इसे टालना पड़ा। बाद में यह परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई। एनटीए ने 2021 के टॉपर के साथ एनटीए ने टॉप 50 रैंक होल्डर्स की लिस्ट भी जारी की है। 
 
इस साल लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। एनटीए ने परीक्षार्थियों के रजिस्टर्ड ईमेल अकाउंट पर स्कोर कार्ड भेजे हैं। परीक्षा परिणाम जल्द ही परिणाम 15 अक्टूबर 2021 को अंतिम उत्तर कुंजी पर दर्ज आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी किया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी