काठमांडू के लिए हवाई सेवा हुई सामान्य

सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (23:41 IST)
नई दिल्ली। भूकंप से तबाह नेपाल की राजधानी काठमांडू  के लिए भारत से हवाई सेवाएं आज सामान्य हो गईं लेकिन हवाई अड्डे पर विमानों के पार्किंग की जगह की कमी के कारण एयरलाइनों को नेपाल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए ज्यादा उड़ानों के संचालन में दिक्कत आ रही है।
इसी बीच जेट एयरवेज ने कहा कि वह काठमांडू  जाने वाली अपनी उड़ानों में राहत सामग्री ले जाने के लिए मालभाड़ा माफ कर देगा। एयर इंडिया और स्पाइसजेट अपनी निर्धारित उड़ानों के अलावा केवल एक-एक उड़ान संचालित कर पाए।
 
एयर इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, एयर इंडिया ने आज काठमांडू  के लिए चार उड़ानें संचालित कीं। इनमें से तीन दिल्ली से जबकि एक वाराणसी से थीं। तीन विमान एक साथ कुल 361 यात्रियों को वापस देश लेकर आए। एयर इंडिया ने कहा कि उसने सात उड़ानें संचालित करने की योजना बनाई थीं लेकिन काठमांडू  के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर जगह की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाई।
 
एयरलाइन ने कहा कि उसने कोलकाता से काठमांडू  के लिए दो उड़ानें भी संचालित की थीं लेकिन उन्हें काठमांडू  हवाई अड्डे पर पार्किंग की कमी के कारण 90 मिनट से अधिक समय तक काठमांडू  के आसमान में मंडराने के बाद वापस लौटना पड़ा।
 
स्पाइसजेट के प्रोमोटर अजय सिंह ने कहा, हमने वहां फंसे भारतीयों की मदद के लिए काठमांडू  के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करने की योजना बनाई है। वहां की मौसम दशाओं के कारण आज तड़के एक उड़ान काठमांडू  हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका और उसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें