नेपाली पीएम ओली ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को किया फोन
नई दिल्ली। नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर बधाई दी।
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों में क्या-क्या बातचीत हुई, इसको लेकर अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, ओली ने पीएम मोदी को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ कोरोना संकट पर भी बातचीत की।
इससे पहले ओली ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत के लोगों के लिए और अधिक प्रगति और संपन्नता की कामना है।