नेताजी से जुड़ी 25 फाइलें जारी

शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (08:06 IST)
नई दिल्ली। नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी सार्वजनिक की गई 25 फाइलों को शुक्रवार को ऑनलाइन जारी किया गया। 
 
संस्कृति सचिव एन के सिन्हा ने इन फाइलों को वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर जारी किया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों को संरक्षित और डिजिटीकरण के बाद उनकी 119वीं जयंती पर इस साल 23 जनवरी को सार्वजनिक किया था। उसके बाद मार्च और अगस्त के बीच छह और पुलिंदों में 175 फाइलों को जारी किया गया।
 
नेताजी से संबधित अभी तक 275 फाइलें सार्वजनिक की जा चुकी हैं। इनमें 58 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय, 37 गृह मंत्रालय, 171 विदेश मंत्रालय और नौ फाइलें केन्द्रीय सचिवालय में रखी गई थीं।
 
रक्षा मंत्रालय ने 1997 में आजाद हिंद फौज से संबंधित 990 सार्वजनिक की गई फाइलों को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंपा था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें