* सीनियर सिटीजन के साथ ही अन्य रियायती टिकटों के अब आधार जरूरी होगा।
* सुविधा ट्रेन के टिकट वापस करने पर पैसेंजर्स को 50 फीसदी किराया वापस मिलेगा। हालांकि एसी-2 पर 100 रुपए, एसी-3 पर 90 रुपए और स्लीपर पर 60 रुपए प्रति पैसेंजर्स की दर से रिफंड चार्ज काटा जाएगा।
* अब यात्रियों को अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी टिकट मिलेंगे।
* राजधानी और शताब्दी में अब कागजी टिकट नहीं मिलेगा। अर्थात अब यात्री के मोबाइल पर टिकट भेजा जाएगा।
* राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में यात्रियों की मांग पर फास्ट फूड भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
* एक जुलाई से चलने वाली सुविधा ट्रेनों में वेटिंग का झंझट नहीं रहेगा यानी अब कन्फर्म टिकट मिलेगा।