केजरीवाल सरकार से एनजीटी का सवाल, किस आधार पर लिया सम-विषम का फैसला

शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (11:39 IST)
नई दिल्ली। एनजीटी ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार से सवाल किया कि दिल्ली में सम-विषम लागू करने का फैसला किस आधार पर लिया है। एनजीटी ने सरकार को इस पर जवाब देने के लिए दोपहर 2 बजे तक का समय दिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि जानलेवा प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने दिल्ली में सोमवार से शुक्रवार तक सम विषम योजना लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत एक दिन सम संख्या वाले वाहन सड़कों पर दौड़ेंगे तो अगले दिन विषम संख्या वाले वाहन। 

राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह पिछली सम-विषम योजनाओं के दौरान वायु गुणवत्ता पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपे।
 
2016 में भी दिल्ली में दो बार एक से 15 जनवरी तक और फिर 15 से 30 अप्रैल तक यह योजना लागू की गई थी। इस बार भी इसकी शर्ते पूर्ववत रहेंगी। सीएनजी वाहनों को इससे छूट दी गई है। इन वाहनों पर स्टीकर लगवाने होंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी