अधिकारी ने बताया, ‘अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है।’ इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में घना धुंध छाया हुआ है जिसके कारण अधिकारियों ने रविवार तक स्कूलों को बंद रखने और कुछ उपायों की श्रृंखला के तहत पार्किंग शुल्क चार गुणा बढ़ाने की घोषणा की है।