उल्लेखनीय है कि केंद्र के 3 कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी की मांग को लेकर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के सीमा बिंदुओं (सिंघू, टिकरी और गाजीपुर) पर करीब 3 महीने से डेरा डाले हुए हैं। अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश से हैं। किसानों को आशंका है कि नए कानून लागू होने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को खत्म करने का रास्ता साफ होगा और वे बड़े उद्योग घरानों की 'दया' पर निर्भर हो जाएंगे। (भाषा)