NHAI के सीजीएम को सीबीआई ने 5 लाख घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, 8 ठिकानों से लाखों बरामद
सड़क निर्माण से जुड़ी नासिक महाराष्ट्र की कंपनी की शिकायत पर हुई इस कार्रवाई में महाप्रबंधक के 2 अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है। इन आरोपी अधिकारियों पर हेरफेर तथा बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज की कराई गई थी। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई में टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।