नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को आतंकी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की।
आईएसआईएस के इस नए मॉड्यूल का नाम ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ है। NIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी जारी है। इस बीच खबर है कि छापे के दौरान 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के जाफराबाद और उत्तर प्रदेश के अमरोहा समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीम ने की है। (Photo courtesy : ANI Twitter)