मुफ्ती ने कहा कि एक विधारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय सरकार अपने विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है। मुफ्ती ने ट्वीट किया, जमात पर एनआईए की छापेमारी, भारत सरकार द्वारा अभिन्न अंग के विरुद्ध छेड़ा गया प्रतीकात्मक युद्ध है। एक विचारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय वह विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है।