निपाह (NiV) चमगादड़ से नहीं फैलता, लैब रिपोर्ट में खुलासा

Webdunia
शनिवार, 26 मई 2018 (14:19 IST)
कोझिकोड। केरल में निपाह वायरस को लेकर प्रयोगशाला की एक रिपोर्ट के निष्कर्ष में कहा गया है कि इस खतरनाक वायरस के फैलने के लिए चमगादड़ जिम्मेदार नहीं हैं।
 
उत्तरी केरल के कोझिकोड और मलाप्पुरम जिलों में इस वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल की प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में कहा गया है कि कोझिकोड के चंगारोत गांव से मरने की पहली घटना सामने आई थी। मरने वाले के शरीर में भी एनआईवी के नमूने नहीं मिले हैं।
 
आईसीएसआर और पशुओं की बीमारी पर काम कर रहे भोपाल के राष्ट्रीय संस्थान (आईएचएसएडी) ने परीक्षण संबंधी अपने नतीजे का विश्लेषण करने के बाद कहा, 'निपाह वायरस जिनोम के सभी नमूने निगेटिव मिले हैं।' पहले की रिपोर्ट में संदेह जताया गया था कि चमगादड़ की वजह से केरल में यह बीमारी फैली है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख