निर्मला सीतारमण के इकॉनॉमिक बूस्टर से क्यों उछला शेयर बाजार, जानिए 10 खास बातें...
शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (12:23 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कंपनियों को दिए इकॉनॉमिक बूस्टर से शेयर बाजार में भारी उछाल देखा गया। देखते ही देखते सेंसेक्स 2000 अंक बढ़ गया वहीं निफ्टी में भी 473 अंकों की बढ़त देखी गई। जानिए क्यों उछला शेयर बाजार...
- शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा 5 जुलाई से पहले करने वाली कंपनियों पर नहीं लगेगा कर।
- कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स में कमी के साथ ही कैपिटल गेन टैक्स पर सरचार्ज खत्म कर दिया है।
- प्रतिभूति लेन-देन कर की देनदारी वाली कंपनियों के शेयरों की बिक्री से हुए पूंजीगत लाभ पर बजट में प्रस्तावित अतिरिक्त अधिशेष नहीं होगा लागू।
- एक अक्टूबर के बाद बनी नई घरेलू विनिर्माण कंपनियां बिना किसी प्रोत्साहन के 15 प्रतिशत की दर से इनकम टैक्स भुगतान कर सकती हैं।
- जो कंपनियां 22 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प चुन रही हैं, उन्हें न्यूनतम वैकल्पिक कर का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। अधिशेषों और उपकर समेत प्रभावी दर 25.17 प्रतिशत होगी।
- वित्तमंत्री द्वारा कंपनियों के लिए की गई राहत की घोषणा से निवेशकों का भारतीय कंपनियों में विश्वास लौट आया और बाजार की बल्ले बल्ले हो गई।
- शेयर बाजार में पिछले 10 साल के भीतर यह एक दिन में सबसे ज्यादा तेजी है।