जल्द बिक जाएगी Air India और BPCL, सरकार को होगा एक लाख करोड़ का फायदा : निर्मला सीतारमण

Webdunia
रविवार, 17 नवंबर 2019 (10:24 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार चाहती है मार्च तक एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की बिक्री की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही निवेशकों में उत्साह है। अगले साल की शुरुआत में ही ये दोनों काम पूरे हो जाने की उम्मीद है। सरकार को इन दो कंपनियों को बेचने से इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ का फायदा होगा।

ALSO READ: बैंकों में जमाकर्ताओं की बीमा सुरक्षा बढ़ाई जाएगी : वित्तमंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश में कई क्षेत्र अब सुस्ती से बाहर निकल रहे हैं। कई उद्योगों के मालिकों से अपनी बैलेंस शीट में सुधार करने को कहा गया है और वे निवेश की तैयारी भी कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कुछ क्षेत्रों में सुधार से जीएसटी कलेक्शन बढ़ेगा। इसके अलावा सुधार के कदमों से भी कर संग्रह बढ़ सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया इस समय घाटे में चल रही है और उस पर 58 हजार करोड़ का कर्ज है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख