बंबई शेयर बाजार के एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा, 'मुझे निजी तौर पर लगता है कि गैर - निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की एक ही दिन के भीतर जानकारी देने का प्रावधान सही नहीं है। मुझे लगता है कि इसे लंबा होना चाहिए, खासकर एसएमई के लिए।'
उन्होंने कहा, 'प्राय: ऐसा होता है कि उन्हें (एसएमई) अपने ग्राहकों से समय पर भुगतान नहीं मिलता है। भुगतान में इस तरह की देरी से हो सकता है कि वे इस प्रावधान का अनुपालन नहीं कर सकें। मुझे लगता है कि यह कठोर है।'