कर्ज माफी पर नीति आयोग उपाध्यक्ष का राहुल गांधी को जवाब

बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (19:52 IST)
नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने किसानों के कर्ज माफ करने संबंधी बयान पर कहा कि किसानों के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार जितना काम कर रही है, उतना किसी ने भी नहीं किया।
 
कुमार ने कहा कि कर्जमाफी कृषि समस्याओं का इलाज नहीं है। यह सिर्फ दर्द कम करने वाली दवा भर है। उन्होंने कहा कि सरकार हर चीज को देखने के बाद ही फैसला लेती है।
 
राजीव कुमार से जब राहुल के ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं क्या कह सकता हूं? यह तो ठीक वैसे ही है जैसे मानो या ना मानो मैं ही चैंपियन। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को किसी ने भी नहीं स्वीकारा, जबकि इस सरकार ने स्वीकार किया। इस सरकार ने किसानों को कर्ज बढ़ाकर 10.50 लाख करोड़ तक पहुंचाया।
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने कहा था कि जब तक सभी किसानों का कर्ज माफ नहीं हो जाता, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोने नहीं देंगे। राहुल ने ट्‍वीट कर यह भी कहा था कि कांग्रेस ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को नींद से जगा दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री अभी भी सोए हुए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी