राजमार्गों की लंबाई डेढ़ लाख किमी तक पहुंचेगी : गडकरी

बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (18:27 IST)
नई दिल्ली। सरकार इस साल दिसंबर के अंत तक देश में राजमार्गों की लंबाई में 50,000 किलोमीटर  की और वृद्धि कर इसे 1.5 लाख किलोमीटर तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग  मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार का इरादा देश के बुनियादी ढांचे की तस्वीर बदलने  का है।
गडकरी ने वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम  देश के बुनियादी ढांचे में आमूलचूल बदलाव को प्रतिबद्ध हैं। अगले 3 महीने में हम राजमार्गों की लंबाई  को 1.5 लाख किलोमीटर तक ले जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगले 2 साल में 10,000 किलोमीटर राजमार्ग को चौड़ाकर 2 से 4  लेन का किया जाएगा। 
 
गडकरी ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विस्तार को लेकर सरकार की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया  जा सकता है कि अब प्रतिदिन 14 किलोमीटर सड़क निर्माण हो रहा है, जो पहले मात्र 2 किलोमीटर  प्रतिदिन था।
 
उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी 4,000 करोड़ रुपए की ‘मेट्रिनो’ सार्वजनिक परिवहन  परियोजना पर काम 1 माह में शुरू होगा। इसमें राष्ट्रीय राजधानी में लोग रोपवे से जुड़े चालकरहित पोड्स  पर यात्रा कर सकेंगे।
 
गडकरी ने बताया कि मेट्रिनो परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट दी जा चुकी है। यह धौलाकुआं से  हरियाणा के मानेसर में 70 किलोमीटर मार्ग को जोड़ेगा। इसका वैज्ञानिक अध्ययन किया जा रहा है। इस  पर काम 1 महीने में शुरू होने की उम्मीद है।
 
उन्होंने बताया कि मेट्रिनो परियोजना की लागत प्रति किलोमीटर 50 करोड़ रुपए बैठेगी, जबकि मेट्रो की  1 किलोमीटर निर्माण की लागत 350 करोड़ रुपए बैठती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें