पटना। राष्ट्रीय जनता दल से संबंध तोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में विश्वासमत जीत लिया। नीतीश कुमार को 131 वोट मिले, जबकि विरोध में 108 वोट पड़े। नीतीश ने कहा कि मैंने जो भी किया वह बिहार के हित में किया है। उल्लेखनीय है कि जदयू राजद सरकार अब जदयू भाजपा सरकार हो गई है।
* 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है।
* नीतीश कुमार सरकार के पास 132 विधायकों का समर्थन हैं जिसमें से 71 विधायक जदयू के, 53 भाजपा के, दो रालोसपा के, दो एलजीपी के, एक एचएएम का और तीन निर्दलीय विधायक हैं।