पेट्रोल और डीजल के दामों में 5 दिनों बाद कोई वृद्धि नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं दाम

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (08:22 IST)
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने 5 दिनों के बाद आज सोमवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 5 दिनों बाद सोमवार को आम आदमी को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपए प्रति लीटर है जबकि 1 लीटर डीजल का दाम 96.32 रुपए पर स्थिर है।
 
चार महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल का दाम 107.59 रुपए जबकि डीजल का दाम 96.32 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपए व डीजल की कीमत 104.38 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.11 रुपए जबकि डीजल का दाम 99.43 रुपए लीटर है, वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.52 रुपए लीटर है तो डीजल 100.59 रुपए लीटर है। पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज तय किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी