भाजपा की संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि फैसले पर दोबारा विचार करने का सवाल ही नहीं उठता। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। नायडू ने कहा, 'बैठक में सभी नोटबंदी के फैसले पर सहमत थे। सांसदों ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है।'
जिन नेताओं ने सरकार का समर्थन किया उनमें शिवसेना नेता आनंदराव अदसुल, लोजपा नेता रामविलास पासवान, शिअद नेता सुखदेव सिंह ढींढसा, आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा और तेदेपा नेता टी नरसिंहम शामिल थे। इसके साथ ही इसमें पूर्वोत्तर पार्टियों के नेता भी शामिल थे।
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा, ‘राजग के घटक दलों ने प्रधानमंत्री से कहा कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के तार्किक अंत तक पहुंचने तक उनके साथ खड़े रहेंगे। दलों ने इसके साथ ही उच्च मूल्य के नोट चलन से बाहर करने के निर्णय से लोगों को होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से उठाए गए कदम की प्रशंसा की।’