Delhi Cabinet approves Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले 2500 रुपए के लिए रेखा गुप्ता सरकार (Delhi CM Rekha Gupta Government) ने 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी दे दी है। हालांकि इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा, इसके लिए दिल्ली सरकार ने कुछ शर्तें तय की हैं। इन शर्तों को पूरा करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लागू होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए एक साल के लिए 5100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था, वह दिल्ली में सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस योजना के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं कि वे कौनसी शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा-
महिला समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी महिला को कम से कम 5 साल दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
लाभाथी के पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है।
इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाली महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल होनी चाहिए।
सालाना आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राजस्व विभाग के किसी अधिकारी से प्राप्त आय प्रमाण होना जरूरी है।
आवेदक महिला के पास आधार नंबर और बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
लाभार्थी के पास दिल्ली का वोटर कार्ड और बीपीएल प्रमाण भी होना जरूरी है।