लोगों के पास खत्म हो रहे हैं पैसे, बैंकों के बाहर लगी कतार...

शनिवार, 12 नवंबर 2016 (09:11 IST)
नई दिल्ली। हजार और पांच सौ के नोट बंद होने के बाद नोटों की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए माह के दूसरे शनिवार को छुट्टी के दिन भी बैंक खुले। आज सुबह भी कई शहरों में एटीएम पर नोट नहीं मिलने से लोग परेशान दिखाई दिए। बैंक सेक्टर के आला अधिकारियों ने आज लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई। 
 
आज भी सुबह-सुबह बैंकों के बाहर-लंबी लंबी कतार दिखाई दे रही है। लोग एटीएम के बाहर भी पैसे मिलने की उम्मीद में खड़े हैं। हालांकि एटीएम में आज भी नकदी नहीं है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, इंदौर समेत कई शहरों में पैसों को लेकर भागादौड़ी जारी है। 
 
लोगों के पास पहले से एकत्रित सौ-सौ के नोट खत्म होने से परेशानियां और बढ़ती जा रही है। वस्तुएं की कालाबाजारी भी बढ़ने की खबर है। 
 


सरकार ने लोगों को कुछ राहत देते हुए पेट्रोल पंपों, बस रेलवे टिकट खिड़की आदि स्थानों पर तीन दिन तक पुराने नोट लोनेे की घोषणा कर दी है। वित्त मं‍त्रालय ने कहा है कि हालात सामान्य होने में 15 दिन लगेंगेे। 

शुक्रवार को नमक की कमी की अफवाह के चलते लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि सरकार ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि देश में नमक की कोई कमी नहीं है।  

 

वेबदुनिया पर पढ़ें