आज बैंक बंद, एटीएम से निकालें ढाई हजार, बैंक में बदलें 4500 रुपये

सोमवार, 14 नवंबर 2016 (07:12 IST)
नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देते हुए रविवार को एटीएम से धनराशि निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला किया। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अब एटीएम से प्रतिदिन 2,500 रुपये से निकाल सकते हैं जबकि बैंक से 4500 रुपये बदलें जा सकते हैं। हालांकि गुरुनानक जयंती होने के कारण सोमवार को बैंक बंद रहेंगे।
वित्त मंत्रालय ने कहा, 'बैंकों को एटीएम से रोजाना निकासी की सीमा बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का निर्देश दिया गया है। जबकि बैंक काउंटर से प्रति हफ्ते अधिकतम निकासी की सीमा 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दी गई है। बैंक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकासी की सीमा को हटा दिया गया है।
 
साथ ही बैंकों को वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए अलग कतारों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों के खुलने के चौथे दिन रविवार को भी देशभर में लाखों लोग अमान्य हो चुके नोट बदलवाने, पैसे जमा करवाने और नकद निकासी के लिए बैंकों और एटीएम बूथों पर टूट पड़े।
 
वित्र मंत्रालय के वक्तव्य के अनुसार, मंत्रालय ने विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद सभी मूल्यों के नोटों की उपलब्धता और वितरण से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की। मंत्रालय के अनुसार, विमुद्रीकरण की घोषणा के देशभर के बैंकों में रविवार शाम 5।0 बजे तक करीब तीन लाख करोड़ रुपये अमान्य नोटों के रूप में जमा हो चुके हैं।
 
इसी दौरान नागरिकों ने बैंक काउंटर और एटीएम के जरिए तथा अमान्य नोटों को बदलकर 50,000 करोड़ रुपये की निकासी की। मंत्रालय ने लोगों से यह अपील भी की कि अस्पतालों, कैटरर और टेंट हाउस संचालकों द्वारा चेक, डिमांड ड्राफ्ट और ऑनलाइन भुगतान से इनकार किए जाने पर जिलाधिकारी या अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें