श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ पर लिया यह बड़ा फैसला...

मंगलवार, 9 मई 2017 (07:44 IST)
नई दिल्ली। श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में संशोधन किया है ताकि वह अंशधारकों को पेंशन, भविष्य निधि और बीमा संबंधी सभी भुगतान सदस्यों को इलेक्ट्रॉनिक ढंग से कर पाए।
 
एक अधिकारी ने कहा, 'श्रम मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से ईपीएफओ की योजनाओं में संशोधन किया है। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफ, पेंशन जैसे सभी भुगतान डिजिटल तरीके से कर पाएगा।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें