Prasad of Ram Janmabhoomi temple: तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डू प्रसाद को लेकर जारी विवाद के बीच अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janmabhoomi Mandir Ayodhya) में भी प्रसाद के रूप में वितरित किए जा रहे इलायची दाने के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एकत्र किए हैं। उन्हें जांच के लिए झांसी की एक सरकारी प्रयोगशाला में भेजा है।
राम मंदिर के प्रसाद की होगी जांच : राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि औसतन, प्रतिदिन पवित्र प्रसाद के रूप में इलायची दाने के 80 हजार पैकेट वितरित किए जाते हैं। सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद सिंह ने कहा कि एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत के बाद हैदरगंज में उस स्थान से नमूने खरीदे गए, जहां इलायची दाने का प्रसाद तैयार किया जाता है। इन नमूनों को व्यापक परीक्षण और मूल्यांकन के लिए झांसी राज्य प्रयोगशाला भेजा गया है। ALSO READ: अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय, सीएम योगी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
अयोध्या आए थे एक लाख लड्डू : उल्लेखनीय है कि हाल ही तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के प्रसाद लड्डू को लेकर विवाद सामने आया था। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पूर्ववर्ती जगन रेड्डी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रसाद में गाय और सूअर की चर्बी के साथ ही मछली का तेल उपयोग करने का आरोप लगाया था। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय एक लाख लड्डू तिरुपति वेंकटेश मंदिर से आए थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)